दिनांक 03-02-2020 को फिरोजाबाद निवासी श्री अकरम अंसारी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल मुक्त कराने वाली गठित टीम के दो मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार एवं करनवीर को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा अदम्य साहस के लिए प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं 25-25 हजार रूपये के नकद पुरष्कार से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा किया गया सम्मानित ।
दिनांक 03-02-2020 श्री अकरम अंसारी (वकील) निवासी राजपुताना थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद अपने भतीजे को जनपद आगरा स्थित हास्पीटल में देखने गए थे । अपने भतीजे को देखकर वह अपने घर फिरोजाबाद वापस आ रहे थे तभी उन्हें कारगिल चौराहे पर एक बुलेरो मिली जिसमें वह बैठ गए एवं बुलेरो सवार अपहरणकर्ता उन्हें राजस्थान की तरफ ले गए । जब वह घर नहीं पहुँचे एवं उनका मोबाइल नम्बर बन्द जा रहा था तो परिजनों द्वारा पुलिस से सम्पर्क किया गया । परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरा जनपद आगरा में मु0अ0सं0 63/2020 धारा 364ए भादवि पंजीकृत किया गया । तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा श्री बबलू कुमार द्वारा थाना सिकन्दरा, थाना ताजगंज, एसओजी, सर्विलांस टीम सहित कुल 06 टीमों का गठन किया गया था ।
अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री अकरम अंसारी को छोड़ने के एवज में परिजनों से 50 लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी के आधार पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन धौलपुर राजस्थान के बीहडों के निकट आई । गठित पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के बीहडों में घेराबन्दी करते हुए कस्बा बाडी के जंगलों से दिनांक 18-02-2020 को अपह्त श्री अकरम अंसारी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल मुक्त कराया गया एवं अपह्त गैंग के मुख्य अभियुक्त उग्रसेन गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर एवं लाखन गुर्जर सहित कुल 08 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिन पर पूर्व में भी लूट एवं फिरौती / अपहरण के दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं ।
उक्त घटना के सफल अनावरण करने पर गठित टीम के मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार तैनाती सर्विलांस सेल जनपद फिरोजाबाद, मुख्य आरक्षी करनवीर तैनाती सर्विलांस सेल जनपद फिरोजाबाद को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं 25-25 हजार रूपये के नकद पुरष्कार से सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा दोनों मुख्य आरक्षिओं को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है ।