क्रिश्चियन पद्धति पर आधारित शहर के सेंट जॉन्स स्कूल में बच्चों के माथे से चंदन का टीका हटाए जाने एवं जय श्री राम बोलने पर पाबंदी लगाई जाने की घटना के बाद आज हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की टीम ने एसपी सिटी को सोपा ज्ञापन मामले में कार्रवाई की मांग की!
हिंदू धर्म के बच्चों के साथ स्कूल मैनेजमेंट और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ हिंदू जागरण मंच सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त
मंगलवार के दिन हुई थी स्कूल में यह घटना टीका लगाकर स्कूल गये 9th क्लास के बच्चों के माथे से हटवाये गए थे टीके!
About Author
Post Views: 230