थाना टूण्डला पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम के द्वारा एटा रोड स्थित टूण्डला पेट्रोल पम्प से कैंटर चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे/चोर अजय चोरी की 01 मोटर साइकिल व अवैध चाकू बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार । 📌📌

👉 शातिर लूटेरे/ चोर द्वारा जनपद फिरोजाबाद के आसपास के जिले एटा ,मैनपुरी , इटावा , कासगंज, मथुरा, आगरा व गाजियाबाद में पूर्व मे कई लूट/चोरी की घटनाओ को दिया गया अन्जाम ।

👉 शातिर लुटेरे/चोर अजय पर विभिन्न जनपदों में गम्भीर धाराओं में दर्ज हैं लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना टूण्डला एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त अजय को नगला महादेव से 100 मीटर आगे चौकी एफ.एच. के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाईकिल, 01 अवैध चाकू व 500 रुपये बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.10.2023 को वादी राजीव गुप्ता द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 09.10.23 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसकी कैन्टर गाडी चोरी कर ली है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 904/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अजय ने पूछने पर बताया गया कि मैं व मेरे साथी वकील उर्फ महारुफ पुत्र कुतुबद्दीन निवासी काकराला जनपद बदायूँ हाल पता जमालपुर अलीगढ ने आगरा से चोरी की है आज हम फिर से चोरी करने आये थे कि आपने पकड लिया । मैं पहले भी कासगंज से जेल जा चुका हूँ और 2017 में मैनें इटावा भी में एक ट्रक लूटा था मैं अपने क्षेत्र में अपराध नही करता हूँ दूसरे जिलो में जाकर अपने साथियो के साथ अपराध करता हूँ आज से करीब ढाई महीने पहले अक्टूबर के शुरु में टूण्डला टोल प्लाजा से पहले एनएच 2 पर सर्विस रोड पर होटल के किनारे खडा एक व्यक्ति जो फोन पर बात कर रहा था उससे एक मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग की मैं और वकील छीन ले गये थे । चोरी/लूट का सामान/वाहन ठिकाने लगाने का काम वकील का है । दिनांक 10.10.23 को भी मैनें तथा मेरे साथी वकील ने रात्रि करीब 3 बजे एटा रोड पर पेट्रोल पम्प के पास खडी एक आयशर गाडी चोरी की थी ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.अजय पुत्र मान सिंह यादव निवासी नगला माधौ थाना अवागढ जनपद एटा ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजयः-
1.मु0अ0सं0 120/2017 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना लवेदी जनपद इटावा ।
2.मु0अ0सं0 63/2017 धारा 379/411 भादवि थाना सहसों जनपद इटावा ।
3.मु0अ0सं0 409/2017 धारा 394 भादवि थाना अवागढ जनपद एटा ।
4.मु0अ0सं0 804/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला ।
5.मु0अ0सं0 788/2023 धारा 392 भादवि थाना टूण्डला ।
6.मु0अ0सं0 0505/2017 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सोरो जनपद कासगंज ।
7.मु0अ0सं0 0010/2018 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सोरो जनपद कासगंज ।
8.मु0अ0सं0 507/2017 धारा 411/414 भादवि थाना सोरो जनपद कासगंज ।
9.मु0अ0सं0 878/2015 धारा 328, 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
10.मु0अ0सं0 335/15 थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
11.मु0अ0सं0 453/2016 धारा 307/34 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
12.मु0अ0सं0 454/2016 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
13.मु0अ0सं0 456/2016 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा
14.मु0अ0सं0 570/2013 थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
15.मु0अ0सं0 797/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
16.मु0अ0सं0 995/2023 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
17.मु0अ0सं0 994/2023 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल ।
2.एक अवैध चाकू ।
3.एक अवैध नम्बर प्लेट व 500 रुपये ।

गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगणः-
1.प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 विकास कुमार अत्री थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5.हैका0 672 सुशील थाना टूण्डला फि0बाद ।
6.का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7.एसओजी/सर्विलांस टीम ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh