फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र मोहल्ला गढ़ी में पारिवारिक रंजिश के चलते पडोसी ने घर में घुसकर परिबार के 4 लोगो को लाठी डंडे से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है जसराना के गांव मोहल्ला गढ़ी का, जहाँ शुक्रबार की दोपहर करीव 1 बजे पडोसी अजय ने अपने साथियो के साथ मिलकर श्याम पाल के परिवार पर लाठी डंडे से घर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे श्यामपाल उसकी पत्नी कुसमा देवी ओर दो बेटी नीतू ओर आरती को बुरी तरह से मारपीट कर दी, जिससे चार लोग घायल हुये है, जिसमे आरती नामक युबती बेहद गंभीर घायल हुई है, मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 239