विकसित भारत संकल्प यात्रा बनी मज़ाक लाभार्थियों की जगह विठाये स्कूली छात्र पूर्व विधायक हुई नाराज जमकर लगाई क्लास
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के पाली इंटर कॉलेज के मैदान में नगर पालिका द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कैम्प भी लगाए लेकिन लाभार्थियों की जगह स्कूल के छात्रों को बिठाया गया कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा पहुंचे तो दंग रह गए अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को खुली मजाक बना दिया जहाँ लाभार्थियों की जगह पढने आये बच्चों को देख भड़क गए कड़ी नाराजगी जताई
पूर्व विधायक भाजपा नेता ओमप्रकाश वर्मा ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा का मतलब सरकार की योजनाओं की गारंटी इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को आना चाहिए विभागों के केम्प लगाने चाहिए जिन लोगो को सरकारी योजना मिल रही है तो अच्छी बात नही मिल रही तो उन्हें मिले लेकिन यहाँ तो अधिकारियों ने बिल्कुल उल्टा कार्य किया है में शिकायत मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष से करूंगा
ईओ नगरपालिका सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया हमने अपने विभाग के स्टाल लगाए और नगरपालिका लोन दे रही है बो आये लापरवाही संबंधित विभाग की है सवाल लाभार्थियों को बुलाने है हमने बुलाया लेकिन कुछ विभाग नही आये बच्चे स्कूल के बैठ गए तो हमारा क्या कसूर है