“ऑपरेशन क्लीन” अभियान, थाना उत्तर दिनाँक 19-12-2023 जनपद फिरोजाबाद । 🔖
🔸🔹 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित 56 वाहनों / मुकदमाती माल का कराया गया निस्तारण । 🔹🔸
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में थानों पर वाहन / मुकदमाती माल के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना उत्तर पर विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वाहनों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में विधिक निस्तारण कराया गया । जिसमें कुल 56 वाहनों (जिनकी अनुमानित कीमत 1,90,000 रुपये थी) का निस्तारण , नीलामी प्रक्रिया के आधार पर कराया गया है
About Author
Post Views: 158