मेडिकल कॉलेज शौ शैय्या में डॉक्टर्स तो डॉक्टर्स एचओडी तक समय पर नही आये, मरीज रहे परेशान
सीएमएस डॉ नवीन जैन ने दिया बयान, एचओडी से हुई है बात
बताया अल्ट्रासाउंड में स्थायी डॉक्टर्स की व्यवस्था नहीं, जो दो अनुपस्थित रहे उनकी ली जाएगी जानकारी
फ़िरोज़ाबाद-मेडिकल कॉलेज शौ शैय्या में डॉक्टर्स तो डॉक्टर्स एचओडी तक समय पर नहीं आ रहे है, सोमवार की सुबह कई मरीजों को डॉक्टर्स के लिए भटकते देखा गया, हालांकि मामले में सीएमएस ने अपनी सफाई दी है।
बताते चलें मेडिकल कॉलेज का शौ शैय्या अस्पताल में खुलते ही मरीजों का आवागमन शुरू हो जाता है, परंतु यहां इक्का दुक्का डॉक्टर्स को छोड़ बाक़ी समय पर नहीं आते। जिसका नजारा सुबह देखा गया मात्र दो डॉक्टर थे इसके अलावा न कोई डॉक्टर न रेडियोलाजिस्ट, यहां तक एचओडी भी नदारद थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है समय आदि के कितने पाबंद है यहां के चिकित्सक। मरीज भव उनके तीमारदार भी काफी परेशान रहे, चिकित्सक के न होने पर। इस बारे में सीएमएस डॉ नवीन जैन को जब अवगत कराया तो उन्होंने बताया मामले को लेकर एचओडी से उनकी बात हुई है बाकी दो डॉक्टर वहां पर थे अल्ट्रासाउंड में अभी स्थायी डॉक्टर नहीं है बाकी भीड़ काफी रहती है दो डॉक्टर हैं जो उपस्थित नहीं थे उसकी भी जानकारी लेंगे।