थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 336/2023 धारा 363/366/506 भादवि के वाँछित अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद मे महिलायों के विरूद्ध अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खरैगढ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 336/2023 धारा 363/366/506 भादवि में वाछिंत अभियुक्त दीपू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम खेरिया सिकमी फरीदा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद को आज दिनांक 18.12.2023 को समय करीब 10.20 बजे सखी आश्रम कुडी के पास प्रतापुर रोड थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 18.12.2023 समय 10.20 एएम बजे स्थान – सखी आश्रम ग्राम कुढी के पास थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1 दीपू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम खेरिया सिकमी फरीदा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र 29 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 336/2023 धारा 363/366/506 भादवि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलकी थाना खैरगढ फिरोजाबाद।
2.उ0नि0 सुल्तान सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3.का0 956 बौबी सांगवान थाना खैरगढ जिला फिरोजाबा
4. का0 443 सुनील कुमार थाना खैरगढ फिरोजावाद ।
5. का0 519 नाहर सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 723 कृष्ण कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।