वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 18.12.2023 को थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम अभियुक्तगण 1. फौरन सिंह पुत्र दिवारीलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी नगला तुला थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 2. अर्जुन पुत्र रामजीलाल उम्र 46 वर्ष निवासी बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 3. रामवरन पुत्र हरीशंकर उम्र 55 वर्ष निवासी बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर किया गया । ग्राम नगला तुला अतापुर मार्ग पर नगला तुला मोड से 50 मीटर सडक किनारे कुछ व्यक्तियों के ताश पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर श्री प्रेमशंकर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तारी तथा फड़ से 4050 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये गये ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. फौरन सिंह पुत्र दिवारीलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी नगला तुला थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
2. अर्जुन पुत्र रामजीलाल उम्र 46 वर्ष निवासी बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
3. रामवरन पुत्र हरीशंकर उम्र 55 वर्ष निवासी बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद
माल बरामदगीः-
बरामदा माल फड़ से 3780 रुपये, 52 पत्तें ताश, जामातलाशी कुल 270 रुपये कुल योग 4050 रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 प्रमोद कुमार
2. है0का0 158 दीपक कुमार
3. का0 1159 तौहिद खान
4. का0 1018 उमेश कुमार