फ़िरोज़ाबाद शहर के स्टेशन रोड पर एमजी कालेज की छात्राओ ने सडक जाम कर जमकर प्रदर्शन किया,सभी छात्राये फेल होने से नाराज थी, पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया जाम
वीओ -सडक हाथो में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रही एमजी कालेज की बीए की छात्राएं है, यह छात्रा फेल होने से नाराज है, जिसको लेकर आगरा विश्व विद्यालय के खिलाफ लाम बंदकर प्रदर्शन किया, करीव एक घंटे तक छात्राओ प्रदर्शन किया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्राओ को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया,बताया जाता है 40 हज़ार छात्राओ में 17 हज़ार छात्राओ का रिजल्ट फेल का आया है,कालेज की प्राचार्या की माने तो विश्व विद्यालय के कम्प्यूटर की मिस्टिक से ऐसा हुआ है जल्द ही छात्राओ का परीक्षा फल घोषित किया जाएगा
About Author
Post Views: 218