फ़िरोज़ाबाद के थाना अराव क्षेत्र के गांव पिडसरा में मिट्टी की ढाय गिरने से हुआ हादसा,1किशोरी समेत दो की मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
फिरोजाबाद के गांव पिडसरा में उस बक्त सनसनी फेल गयी, ज़ब शौच को गयी किशोरी ओर महिला पर मिट्टी की धाय भरभरा कर गिर गयी, जिसके मलबे में दवकर दोनों की मोके पर ही मौत हो गयी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है,परिजनों के मुताबित पचांयत घर के निर्माण के लिए मिट्टी खोदी गयी थी, मृतको के नाम है 11 बार्षिक पूजा ओर 55 वर्षीय कुशमा देवी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया है
About Author
Post Views: 176