“ऑपरेशन जागृति” अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 13-12-2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा यूनीसेफ के पदाधिकारियों संग थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत बीआर अम्बेडकर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं / छात्राओं को किया जा रहा है जागरूक ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किये गये अभियान “ऑपरेशन जागृति” के क्रम में आज दिनांक 13.12.2023 को थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत बीआर अम्बेडकर महाविद्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मय पुलिस टीम व यूनीसैफ के पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक करते हुए ऑपरेशन जागृति के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।
🚺 ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार हैं-
▪️ हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
🔴 इस अभियान के माध्यम से जनपद में बीट पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी/ बीट इंचार्ज को यूनीसेफ की सहायता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षित बीट पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी/ बीट इंचार्ज द्वारा अपने – अपने क्षेत्रों के ग्राम पंचायत स्तर पर गाँवों मौहल्ले में महिलाओं एवं किशोरियों के साथ समन्वय करते हुए विभिन्न कार्यक्रम, नुक्कड़ सभा आयोजित कर जागरुक किया जा रहा है । बीट पुलिस अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत व विद्यालयों में भ्रमण कर छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है । ऑपरेशन जागृति अभियान की सहायता से महिलाओं / बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी आयेगी, गलत सूचनाएं दर्ज करने मे भी कमी आयेगी साथ ही कांउसलिंग और रिपोर्टिंग सिस्टम मजबूत होगा ।
ऑपरेशन जागृति “Intensive community Outreach For Empowering Women and Girls for Safety and Awareness” कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान में निम्नांकित stakeholders के आपसी समन्वय से ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) महिला एवं बाल विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार (आई०सी०डी०एस०). युवा एवं खेल विभाग, सकिय NGOs, मनोवैज्ञानिक / काउंसलर्स / UNICEF (चीफ कोर्डिनेटर), पुलिस विभाग शामिल है । उक्त कार्यक्रम हेतु UNICEF द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ जी के दिशा-निर्देशन में पूरी कार्य-योजना तैयार की गयी है एवं सम्बन्धित विभागों की भूमिका तय की गई है