थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत सी.बी.एस हायर सेकेन्ड्री स्कूल जाजूमई तिराहा से हुई चोरी की घटना का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद स्टेपनी, एक अदद गेहूँ की बोरी तथा एक अदद केन प्लास्टिक सहित गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.12.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना पर थाना हाजा पर सी.बी.एस हायर सेकेन्ड्री स्कूल जाजूमई तिराहा से अज्ञात में पंजीकृत मु0अ0सं0 783/23 धारा 380 भादवि0 का खुलासा करते हुए प्रकाश में आये अभि0गण 1.देवेन्द्र पुत्र अमृत लाल निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना फिरोजाबाद, 2.रंजीत पुत्र करन सिंह निवासी बछगांव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, 3. हीरा उर्फ सुनील पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना फिरोजाबाद को जाजूमई नहर पुल से मय एक अदद स्टेपनी, एक अदद गेहूँ की बोरी तथा एक अदद केन प्लास्टिक सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.देवेन्द्र पुत्र अमृत लाल निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना फिरोजाबाद
2. रंजीत पुत्र करन सिंह निवासी बछगांव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद,
3. हीरा उर्फ सुनील पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम दिहुली थाना जसराना फिरोजाबाद
बरामद माल-
एक अदद स्टेपनी, एक अदद गेहूँ की बोरी तथा एक अदद केन प्लास्टिक
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 783/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री अमरपाल तोंमर थाना जसराना फिरोजाबाद।
4. का0 574 रोहित कुण्डू, का0 716 अंकित कुमार, का0 1379 हरीशंकर, का0 496 सतेन्द्र सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद।