आवारा गौबंश से परेशान किसानों ने गौबंश को घेर कर प्राथमिक विद्यालय में कैद किया दहशत में आये शिक्षक और छात्र सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौबंश स्कूल से निकाला पशु चिकित्साधिकारी ने गौबंश को गौशाला भिजवाया

फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर क्षेत्र के गाँव छटन पुर में फसलों को नुकसान पहुचाते आवारा गौबंश से परेशान किसानों ने गौबंश को घेर कर प्राथमिक विद्यालय में कैद कर दिया जिससे शिक्षक छात्र परेशान हो गए छोटे छोटे बच्चे दहशत में घर भाग गए इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनारायण पांडेय पहुंचे किसानों से बातचीत की उनकी पीड़ा को समझा और पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी उच्च अधिकारियों को जानकारी दी प्राथमिक विद्यालय से गौबंश निकाला पशु चिकित्साधिकारी और तहसीलदार ने वाहन की व्यवस्था कर गौबंश को गौशाला भेजने की व्यवस्था की

आंगनबाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण को आये डॉ विक्रमवहादुर ने विद्यालय में गौबंश देख गाँव मे जाकर बच्चों का परीक्षण किया

विद्यालय के अध्यापक काफी परेशान दिखे उनके सामने बच्चों की सुरक्षा के साथ खुद की सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी थी शिक्षक काफी दहशत में रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh