फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ क्षेत्र के गांव ललउओ की ठार इलाके में छत का लेंटर डालते समय मजदूर की हाई टेंशन बिजली करेंट से हुई मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
मामला है गांव ललउओ की ठार इलाके का, जहाँ मंगलबार की सुबह करीव 10 बजे छत का लेंटर डालते समय बड़ा हादसा हुआ है, लेंटर डालते समय मंजुलाल नामक मजदूर हाई टेंशन बिजली के चारो की चपेट में आ गया,जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हाई, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 174