औद्योगिक गलियारा में भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसान सड़क पर उतर पड़ा जलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचा जमकर नारेबाजी की धरना दिया एसडीएम को ज्ञापन मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को संबोधित सौपा उपजाऊ भूमि देने से किया इनकार
फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में धनपुरा करनपुर सुजावलपुर नगला राम बख्स सहित काफी सैकड़ों की संख्या में किसान आज शिकोहाबाद टेक्टरों में भर कर आये और सड़क पर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंच और धरना पर बैठ गए जमकर नारेबाजी की उपजाऊ भूमि नही देंगे सरकार चाहे तो बेहड़ में औद्योगिक गलियारा बना ले एसडीएम शिकोहाबाद धरना स्थल पहुंचे और किसानों का ज्ञापन लिया ज्ञापन उचित स्थान भेजने का आश्वासन दिया किसान वहुत आक्रोशित दिखे काफी संख्या में महिला भी पहुची