चुनाव से पहले नाजायज हथियार फैक्ट्री का किया भाँड़फोड़

फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला सिंघि पुलिस ने घुरकूआ के जंगलो में छापा मारकर अवैध शत्र फैक्ट्री की किया भंडाफोड़,4 आरोपी अरेस्ट, भारी मात्रा में बने अधबने हथियार ओर उपकरण किये बरामद

पुलिस हिरासत में खड़े मौत के सौदागर हैयानि नाजायज हथियार बनाने का साम्राज्य चलाने वाले है नाम है पप्पू, बीरभान, विपिन उर्फ़ पप्पू, ओर बानासुर है, थाना नगला सिंघि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविबार की देररात करीव 1 बजे घुरकुआँ के जंगलों में चल यही नाजायज हथियार फैक्ट्री पर छापा मार कर गोरख धंधे के खेल को उजागर किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीव आधा दर्जन बने हथियार ओर हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है, पुलिस की माने तो आरोप 4- 5 हज़ार रूपये में हथियार बेचते है, चुनाव को लेकर भी तैयारी कर रहे थे,, ओर पकडे गए आरोपी कई बार जेल की हवा भी ले चूके है, पुलिस ने सभी आरोपियों को सुसगत धाराओं में जेल भेज दिया

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार