सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर एक गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।

दिनांक 22.11.23 को रामनिवास निवासी नई बस्ती खंजापुर थाना रसूलपुर द्वारा थाना रसूलपुर पर उपस्थित आकर तहरीर दी गयी कि मेरा बेटा सुमित उम्र 19 वर्ष घर से बाजार गया था जो अभी तक वापस नहीं आया है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना रसूलपुर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारियों एवं जनपदीय सोशल मीडिया सेल को दी गयी ।
घटना का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 02 टीमों का गठन करते हुए रसूलपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । गठिक टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटैज, सर्विलांस सेल के सहयोग एवं सोशल मीडिया सेल के व्यापक प्रचार प्रसार के परिणामस्वरुप गुमशुदा युवक सुमित को मटसेना रोड सकुशल बरामद किया गया है । युवक के परिजनों को बुलाकर सकुशल युवक को उनके सुपुर्द किया गया । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की जा रही है ।

बरामद गुमशुदा का नाम व पता –
सुमित कुमार पुत्र श्री रामनिवास उम्र 19 वर्ष नि0 नई बस्ती खंजापुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार चौकी प्रभारी बरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.है0का0 1054 बाबू जालिम सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 1169 रामगोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh