अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित की गई पुलिस-पत्रकार समन्वय मीटिंग ।। 🟣
🔶 आज दिनाँक 10-12-2023 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थिति सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद के प्रमुख समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ जिनमें प्रमुख रूप से हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला एवं अन्य प्रिन्ट/ इलेक्ट्रोनिक मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में पुलिस एवं पत्रकार बन्धुओं के बीच आपसी ताल-मेल एवं समन्वय बनाये रखने हेतु आवश्यक विचार-विमर्श किया गया । गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थानों से आये 03-03 कर्मचारीगणों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा उन्हे बताया गया कि जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें ।