एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा करीब 06 माह से फरार चल रहे चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में चोरी/नकबजनी से सम्वन्धित फऱार चल रहे वाछिंत अभियुक्तगण की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर वांछित अभियुक्त लल्लू उर्फ कृष्णा पुत्र ज्ञानीराम निवासी विजयनगर छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद सम्वन्धित मु0अ0स0-126/2023 धारा 380/411 आईपीसी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को आजादनगर माल गोदाम के पास दिनांक 08.12.2023 समय 10.20 बजे मय चोरी किये गये रूपये में से शेष 520 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । उक्त के क्रम में अवगत कराना है उक्त घटना के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर वादी श्री मुकेश कुमार पुत्र भीमसेन वर्मा निवासी लवकुश नगर तिराहा पुलिस चौकी के पास थाना लाइनपार फिरोजाबाद के द्वारा दिनाँक-15/05/2023 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त से सम्वन्धित अन्य 02 अभियुक्तगण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
01-लल्लू उर्फ कृष्णा पुत्र ज्ञानीराम निवासी विजयनगर छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
सम्बन्धित मु0अ0स0-
01-मु0अ0स0-126/23 धारा 380/411 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
बरामदगी – 01-पाँच सौ बीस रूपये (520 रूपये) मुकदमा घटना से सम्वन्धित ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 728 अजय कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
👇