थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 481/23 धारा 420,467,468,471 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता रिंकी को किया गिरफ्तार ।
वादी श्री हरवीर सिंह की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 481/23 धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया जिसमें प्रतिवादी मुन्नालाल निवासी ग्राम छीछामई थाना शिकोहाबाद द्वारा अपने भाई सोनवीर के साथ मिलकर अपनी पुत्री रिंकी की उम्र कम कराकर हाईस्कूल, वोटरकार्ड एवं पैनकार्ड फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए गए हैं जिससे एजूकेशन लोन एवं सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिल सकें जबकि रिंकी उपरोक्त की उम्र अधिक हो चुकी है एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उम्र कराते हुए पुनः हाईस्कूल की गयी है ।
मामले की जाँच उ0नि0 मोमराज मय पुलिस टीम द्वारा की गयी जिसमें पाया गया कि मुन्नाल द्वारा अपने भाई सोनवीर सिंह के साथ मिलकर एजूकेशन लोन प्राप्त करने हेतु एवं अन्य लाभ प्राप्त करने हेतु हाईस्कूल, वोटरकार्ड एवं पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनवाए गए जिसमें रिंकी की उम्र कम दिखाई गयी । मुन्नालाल द्वारा अपने भाई सोनवीर के साथ मिलकर अपनी पुत्री का पुनः हाईस्कूल में दाखिला कराने हेतु कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर हाईस्कूल में दाखिला कराया गया जिससे उसे आगे सरकारी नौकरियों में कम उम्र का लाभ मिल सके । हाईस्कूल के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रिंकी उपरोक्त द्वारा वर्ष 2006-2007 में बीए प्रथम वर्ष, द्वितिय वर्ष एवं तृतीय वर्ष 2008 में बीडीएम शिकोहाबाद से पास किया गया । जाँच में प्राप्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आज दिनांक 08-12-2023 को रिंकी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्तगण द्वारा कारित कृत्य आपराधिक झडयंत्र पूर्वक छल करने, कूट रचना करने, कूटरचित कागजातों को असली कागजातों की तरह प्रयोग किए गए जो कि आपराधिक श्रेणी में आते हैं । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ताः-
1-रिंकी पुत्री मुन्नालाल निवासी ग्राम छीछामई थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
1-उ0नि0 मौमराज चौकी प्रभारी सब्जी मंडी थाना शिकोहाबाद ।
2-है0का0 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3-म0आ0 रिंकुल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।