सदर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर द्वारा आज शुक्रवार को शहर के तिलक इण्टर काॅलेज प्रांगण मंे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के जनपद में नव चयनित लाभार्थियों के आवासांें की मंत्रौच्चारण के साथ भूमि पूजन कर उन्हे स्वीकृत पत्र वितरण किए गए। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम मंे सदर विधायक, महापौर वार्ड नम्बर 37 के पार्षद विजय शर्मा ने जनपद में नव चयनित महिला लाभार्थियों को साथ बैठाकर पण्डित जी द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रौच्चारण के साथ आवास भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मंे 2.50 लाख रूपये देने का प्रावधान है इसके लिए नव चयनित लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थियों को इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए उनके आवासों के सांकेतिक भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया है। उन्होने बताया है कि अब इन लाभार्थियों की बेनेफिसरी जारी होगी और पहली किश्त में 50 हजार व द्वितीय किश्त में 1 लाख 50 हजार व तृतीय किश्त में 50 हजार की धनराशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खातें में आयेगी जिससे उनके आवास क्रमबद्ध तरीके बनते चले जाएगें। उन्होने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में लगभग 45 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि यह अपनेआप मेें पूरे भारत के इतिहास मंे पहली बार हुआ है कि बिना किसी अडचन और सोर्स सिफारिश के पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हो रही है और वह अपने सपनों का आवास बना पा रहा है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहें, उस संकल्प की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहें है। उन्होने कहा कि शासक नही सेवक है प्रजा नही अभिभावक है जैसे पुत्र अपने माता-पिता की सेवा करते है वैसे ही योगी जी व मोदी जी अपनी जनता अभिभावक की सेवा करते है। अंत में उन्हांेने सभी लाभार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी सदर अब्बास नकबी, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, डूडा विभाग के शहर मिशन प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh