आज दिनांक 03/12/2023 को ग्राम नगला खंगर में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किये गये अभियान “ऑपरेशन जागृति” के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना नगला खंगर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले ग्राम नगला खंगर में ग्राम चौपाल लगाकर सभी ग्रामवासियों के साथ ऑपरेशन जागृति के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण पुरुष और महिलाएं, बालको, बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और निम्नलिखित जानकारी गोष्ठी में दी गईः-
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
प्रशिक्षित पुलिस / प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जा रही है। गोष्ठी के दौरान पुलिस टीम थाना नगला खंगर, ग्राम प्रधान, बीडीसी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा , संभ्रांत महिलाएं एवं बालिकाएं आदि मौजूद रहे ।