यूपी के फ़िरोज़ाबाद में भीषण आग ने 3 बच्चों की जान ले ली, दो लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 1 बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी , मामला है थाना जसराना के गांव खडीत का है
वीओ – फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव खडित में देररात करीव 11 बजे भीषण आग ने ऐसी तवाही मचाई कि तीन मासूम जिंदगी काल के गला समा गये,, बताया जाता है, समील नामक ब्यक्ति अपने तीन बच्चे ओर पत्नी के साथ झोपड पट्टी में सौ रहा था, इसी दौरान अचानक झोपड पट्टी में भीषण आग लग गयी, जिससे आग कि चपेट में आने से तीन बच्चो की जलकर मौत हो गयी, पिता सलीम गंभीर रूप से झूलस गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी
About Author
Post Views: 357