फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के पास कैंसर पीड़ित ब्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का किया प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के पास का, जहाँ शुक्रबार की दोपहर करीव डेढ़ बजे स्टेशन परिसर में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब जब एक अधेड व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद गया, वो तो गनीमत रही उसकी जान बच गयी, मोके पर पहुंची GRP पुलिस ने घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है,घायल ब्यक्ति का नाम सलीम चनोरा निवासी बताया जा रहा है,, बताया जाता है, घायल ब्यक्ति कैंसर पीड़ित है, घटना के पीछे प्रथम दृश्यया आत्महत्या का प्रयास बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी
About Author
Post Views: 239