उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री प्रेम बहादुर सिंह, सिविल जज सी०डि०/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज दिनांक 01.12.2023 को ए०डी०आर० भवन फिरोजाबाद पर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के सचिव द्वारा एड्स की रोकथाम, लक्षण एवं उपचार के बारे में उपस्थित जनमानस को विस्तार से जानकारी दी।

इसी क्रम में आज दिनांक 01.12.2023 को समय अपरान्ह 01:30 बजे से श्री रवीन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 11 फिरोजाबाद के विश्राम कक्ष में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। उपरोक्त बैठक में श्री राजीव सिंह, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० १, फिरोजाबाद उपस्थित रहे।

इसी क्रम में दिनांक 09.12.2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एवं विद्युत अधिनियम के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा की गयी। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्युत अधिनियम के अधिक से अधिक बादों का निस्तारण कराने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि आज दिनांक 01.12.2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु माननीय श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण फिरोजाबाद के सभागार में समस्त बीमा कम्पनियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh