महिलाओ/बालिकाओ की सुरक्षा/सशक्तिकरण/संवाद/परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधो के बारे में जागरुकता पैदा करने हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदय द्वारा यूनीसेफ के पदाधिकारियों के माध्यम से जोन स्तर पर आपरेशन जागृति अभियान की शुरुआत की गयी थी के क्रम में आज दिनांक 01/12/2023 को आपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत श्री हीरालाल कनौजिया क्षेत्राधिकारी सदर ,थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार द्वारा राजपूताना धर्मशाला रामनगर में महिलाओं, बालिकाओं व अन्य व्यक्तियों को आपरेशन जागृति के सम्वन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए, महिलाओं/बालिकाओं को उनके साथ संवाद स्थापित कर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के सम्वन्ध में विभिन्न जानकारिया देकर जागरुक किया गया तथा चाइल्ड पावर लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एवं पुलिस सहायता 112 संबंध में जानकारी दी गई ।