अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद द्वारा यूनीसेफ के पदाधिकारियों संग थाना रसूलपुर क्षेत्र में ऑपरेशन जागृति अभियान सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित कर बालिकाओं/ महिलाओं को किया गया जागरुक । 🔸♦️
⏹️ श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजावाद के निर्देशन में आज दिनांक 01-12-2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद तथा यूनीसैफ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान का प्रोग्राम सर बिलाल कान्वेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल डाक बंगला थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद में सकुशल सम्पन्न कराया गया । आपरेशन जागृति के कार्यक्रम में दो हजार से अधिक लोगो ने बढ़ चढकर (छात्र/छात्राओ व महिला/पुरूष ने हिस्सा लिया) । जिसको थाना प्रभारी रसूलपुर व स्कूल प्रबधंक के सहयोग से सम्पन्न कराया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सर्वेश कुमार मिश्रा व UNICEF से श्रीमती रिजवाना परवीन (मंडलीय सलाहकार बाल सरंक्षण अधिकारी) व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कमलेश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।
ऑपरेशन जागृति टीम से शामिल सदस्यों के नामः-
1. श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सर्वेश कुमार मिश्रा ।
2. श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री कमलेश कुमार ।
3. श्रीमती रिजवाना परवीन (मडंलीय सलाहकार बाल सरंक्षण अधिकारी)
4. श्री नीरज मिश्रा (राज्य सलाहाकार महिला कल्याण विभाग )
5. श्री प्रतेश तिवारी (राज्य सलाहाकार महिला कल्याण विभाग )
6. प्रभारी निरीक्षक श्री भगवत सिंह मय समस्त थाना रसूलपुर पुलिस टीम ।
7. स्कूल प्रबंधक श्री कामरान मय समस्त स्कूल स्टॉफ ।
▪️ ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यः-
हिंसा से पीडित महिलाओं / बालिकाओं को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना ।
पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना ।
किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना ।
महिलाओं / बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना ।
समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना ।
विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
भूमी/ जमीनी विवादों के मामलों में महिलाओं का ढाल बनाना दुर्पयोग करना ।
ऑपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत पुलिस व प्रशासनिक टीम यूनीसैफ के पदाधिकारियों के माध्यम से 13 एनजीओ व 18 मनोवैज्ञानिकों संग जनपद के समस्त मोहल्लों / ग्रामों में जाकर महिलाओं / बालिकाओं व उनके अभिभावकों संग संवाद स्थापित कर उनके साथ काउसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराएंगे । उनको साइबर बुलिंग व यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करते हुए उनको उनके अधिकारों व सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे । इसी क्रम में महोदय द्वारा बताया गया कि भूमि / जमीनी विवादों में महिलाओं को ढाल के रूप में प्रयोग किया जाता है । मुकदमे बाजी में उनको आगे करते हुए झूँठे मुकदमें लिखाए जाते हैं जिससे समाज में एक दूसरे के प्रति आक्रोश फैलता है, काउसलिंग के माध्यम से इस प्रकार के मामलों में कमी लाना भी उक्त अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य है ।