फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहे के समीप तेज रफ़्तार के चलते दो बाइको की हुई जबरदस्त भिड़ंत,2 लोगो की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जाँच में जुटी
तेज रफ़्तार के चलते बड़ा हादसा हुआ है, घटना है सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहे के समीप हाईबे की,जहाँ तेज रफ़्तार दो बाइको की आमने सामने भयंकर टक्कर हो गयी, हादसे में 2 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, मृतक का नाम अंकुर पुत्र एवरन सिंह निवासी गांव रुचन ओर दूसरा है इंतजार अली पुत्र शाहरुउद्दीन गांव वछेरा बछेरी सिरसागंज है, पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल के पोस्मार्टम ग्रह में रखवाया है
About Author
Post Views: 199