थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा कराया गया ऑपरेशन जागृती अभियान का प्रोग्राम ।📌
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजावाद के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन जाग्रति अभियान का प्रोग्राम होली फैथ पब्लिक स्कूल झम्मैया टोला वार्ड न0 64 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद में सकुशल सम्पन्न कराया गया । जिसको चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार द्वारा सम्पन्न कराया गया व आपरेशन जाग्रति अभियान से समस्त महिला सबंधित हेल्प लाइन नम्बरों से शामिल समस्त सदस्यों को अवगत कराया ।
ऑपरेशन जागृति टीम से शामिल सदस्य ———–
1 चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2 उ0नि0 श्री रेशमपाल सिंह
3. है0का0 रेशमपाल सिंह
4. म0का0 116 सृष्टि शाक्य
5. म0का0 163 सुषमा