वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मटसेना व सर्विलांस टीम द्वारा अपने परिजनों से बिछड़ी मानसिक रूप से कमजोर महिला प्रतिमा देवी जिला भागलपुर बिहार के परिजनों को खोजकर किया सकुशल सुपुर्द ।
महिला अपने नाम व जनपद के अलावा नहीं बता पा रही थी परिजनों का नाम व पता ।
मटसेना पुलिस टीम व सर्विलासं टीम द्वारा थाना सुल्तानगंज जनपद भागलपुर बिहार की पुलिस से सम्पर्क कर महिला के परिजनों को खोजकर उनके किया सकुशल सुपुर्द ।
परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
दिनांक 20-11-2023 को डायल 112 पर सूचना मिली कि एक महिला जो कि मानसिक रूप से कमजोर दिख रही है, थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत जलालपुर में है । सूचना पर तत्तकाल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला को सिविल लाइन चौकी लेकर आए एवं उनसे उनका नाम पता पूछा जो कि अपने नाम व जनपद के अलावा अन्य कुछ पता बताने में असमर्थ थीं । थानाध्यक्ष मटसेना मय पुलिस टीम द्वार महिला का मैडीकल कराकर शिवशक्ति वृद्धा आश्रम समिति से वार्ता कर उनके रूकने की व्यवस्था करायी गयी । महिला द्वारा अपना जनपद भागलपुर बिहार बताया जिस पर थाना मटसेना पुलिस टीम व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा थाना सुल्तानपुर जनपद भागलपुर बिहार सम्पर्क किया गया एवं महिला के बारे में जानकारी साझा की गयी जिसमें पुलिस टीम के अथक प्रयास से महिला के बेटों रवी कुमार व संयज शाह को खोजकर आज दिनांक 27-11-23 को महिला को उनके बेटों के सकुशल सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष पारूल मिश्रा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 रविशंकर निषाद चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना मटसेना ।
3-है0का0 धनपाल चौधरी थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
4-म0का0 शशि प्रभा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
5-का0 1076 लोकेश गौतम सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।