फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ पुलिस ने मोबाईल लुटेरा गिरोह के 4 शातिर बदमाशों भीकनपुर तिराहे के पास से अरेस्ट किया है, पुलिस ने रोपियों के कब्जे से काफ़ी मात्रा मोबाईल ओर देशी तमंचा कारतूस बरामद किये
पुलिस हिरासत में जा रहे शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे है, नाम है शहबाज, अबधेश, राहुल, ओर गौतम है, चारो आरोपियों पर करीव एक -एक दर्जन आपराधिक केश दर्ज है, शनिबार की सुबह करीव 9 बजे अरेस्ट किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीव 14 मोबाईल फोन ओर देशी तमंचा कारतूस बरामद किये है, पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है, अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियो ली तलाश में जुट गयी है
About Author
Post Views: 220