थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दो शातिर वाँछितों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्तगण अभियुक्त 1.नरेन्द्र यादव ( जातिः- यादव , उम्र करीब 32 वर्ष , व्यवसायः- पता नही ) 2. राजीव यादव पुत्रगण महेश चन्द्र यादव निवासी 2/1035 सुहागनगर थाना – दक्षिण फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 757/22 धारा 323/354/354क/452/504/506 भा0द0वि0 व 3 (1)(D) एससी/एसटी एक्ट को मय एक – एक तमन्चा व क्रमश 4/3 कारतूस के डांक खाने के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 758/23 व मु0अ0सं0 759/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 26.11.2023 को उ0नि0 श्री ओंकारनाय़ मय फोर्स चौकी इन्चार्ज सुहाग नगर द्वारा वाँछित 1.नरेन्द्र यादव ( जातिः- यादव , उम्र करीब 32 वर्ष , व्यवसायः- पता नही ) 2. राजीव यादव पुत्रगण महेश चन्द्र यादव निवासी 2/1035 सुहागनगर थाना – दक्षिण फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 757/22 धारा 323/354/354क/452/504/506 भा0द0वि0 व 3 (1)(D) एससी/एसटी एक्ट को मय एक एक तमन्चा व क्रमश 4/3 कारतूस के डाँक खाने के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.नरेन्द्र यादव ( जातिः- यादव , उम्र करीब 32 वर्ष , व्यवसायः- पता नही )
2. राजीव यादव पुत्रगण महेश चन्द्र यादव निवासी 2/1035 सुहागनगर थाना – दक्षिण फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभि0 नरेन्द्र यादव उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0 757/22 धारा 323/354/354क/452/504/506 भा0द0वि0 व 3 (1)(D) एससी/एसटी एक्ट
2. मु0अ0सं0 758/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0-527/23 धारा 147/148/149/307/323/384/504/506 भादवि0
4. मु0अ0सं0-05/13 धारा 392/504/506 भादवि0
5. मु0अ0सं0-303/10 धारा 323/324/452/504/506 भादवि0
6. मु0अ0सं0-611/11 धारा 384/427/506 भादवि0
7. मु0अ0सं0-318/14 धारा 452/354/504/506 भादवि0
8. मु0अ0सं0-529/14 धारा 110 जी सीआरपीसी
9. मु0अ0सं0-588/14 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट
आपराधिक इतिहास अभि0 राजीव यादव उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0 757/22 धारा 323/354/354क/452/504/506 भा0द0वि0 व 3 (1)(D) एससी/एसटी एक्ट चालानी थाना दक्षिण
2.मु0अ0सं0 759/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चाली थाना दक्षिण
3. मु0अ0सं0 553/08 धारा 25/27 आर्स् एक्ट चालानी थाना सिरसागंज
4. मु0अ0सं0 551/08 धारा 386/323/504/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट चालानी थाना सिरसांगज
5. मु0अ0सं0 552/08 धारा 307 भा0द0वि0 चालानी थाना सिरसागंज
6. मु0अ0सं0 22/16 धारा चालानी थाना लाइनपार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरी0 श्री संजय कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 श्री ओंकारनाथ यादव
3. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार
4. हे0का0 366 संदीप कुमार
5. का0 233 अशोक कुमार
6. का0 234 अंकुर शर्मा व का0 मोहित कुमार