📌📌 ।। सराहनीय कार्य दिनाँक 25-11-23 थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।। 📌📌

🔶 थाना रामगढ़ पुलिस/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा 04 शातिर अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग स्थानो से चोरी किये गये 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा अवैध असलाह बरामद ।

शहर क्षेत्र में मोबाइल चोरी/लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी/लूट करने वाले चार अपराधियो को साँती रोड पर भीकनपुर तिराहा के पास आज दिनांक 25.11.2023 को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 12 एंड्रॉयड फोन व 1 तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज बरामद किये गए । गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0स0 673/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि ।
2.मु0अ0सं0 674/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शहबाज ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1.शहबाज पुत्र गफूर खाँ निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष
2.अवधेश पुत्र सुनील कुमार निवासी सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने प्रेमनगर सैलई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
3.राहूल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष
4.गौतम सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी टाँपा कलाँ थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष ]

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर एक स्वर मे बताया कि हम लोग ओटो में सवारी बनकर बैठ जाते है तथा मौका देखककर उसके मोवाईल व सामान चोरी कर लेते है तथा मौका देखकर घरो मे घुसकर मोवाईल व रुपये चोरी कर लेते है । ये मोबाइल भी हम लोगो ने टुण्डला, शिकोहाबाद , जसराना सिरसागंज आदि स्थानो से चुराये है आज हम इन मोवाईलो को किसी जरुरतमंद को बेचने के लिए यहा खडे होकर ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे । सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त शहबाज उपरोक्त व अबधेश उपरोक्त ने सकपकाते हुये बताया कि साहव हम दोनो लोगो ने कुछ दिन पहले जगजीवन नगर से एक मकान से रात मे 4500 रुपये चोरी किये थे जिनमे से हम लोगो ने अपने शोक मे पैसे खर्च कर लिये है तथा जो पैसे बचे है वो आपने हम दोनो से बरामद कर लिये है। तथा अवधेश ने बताया कि साहब जो मोबाइल ओपो मोबाइल काला रंग मुझसे बरामद हुया है वह मैने सांती रोड पर जूते की दुकान से अकेले चोरी कर लिया था। तथा शहबाज ने बताया कि मैने मौहल्ला ठारपूठा के एक घर से 3 मोबाइल चोरी किये थे उनमे से मोबाइल वीवो रंग नील बरामद हुआ है वह उसकी घर की चोरी का है तथा घर से चुराये दो मोबाइलो को मैने राह चलते अज्ञात लोगो को सस्ते दामो मे बेच दिया था और बेचकर जो रुपये मिले उन्हे अपने शौक मौज मे खर्च कर लिय है तथा शेष मोबाइल अलग-अलग स्थानो से चोरी किये थे ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहबाजः-
1.मु0अ0सं0 149/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 191/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मौ0पुर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 153/16 धारा 414/420 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 1/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 46/16 धारा 398/401 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
6.मु0अ0सं0 49/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 173/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 322/20 धारा 398/401 थाना रामगढ फिरोजाबाद
9. मु0अ0सं0 323/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
10.मु0अ0सं0 408/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
11. मु0अ0सं0 503/23 धारा 294 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
12. मु0अ0सं0 580/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
13. मु0अ0सं0 721/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
14. मु0अ0सं0 732/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
15. मु0अ0सं0 839/18 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
16. मु0अ0सं0 899/17 धारा 411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
17.मु0अ0सं0 900/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
18. मु0अ0स0 664/23 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
19. मु0अ0स0 656/23 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
20. मु0अ0सं0 658/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
21. मु0अ0स0 673/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
22. मु0अ0सं0 674/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अवधेशः-
1.मु0अ0सं0 841/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 20/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना रजावली फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 145/21 धारा 363/366 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबदा
4. मु0अ0सं0 161/22 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 522/22 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 526/22 धारा 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 537/22 धारा 411/414/420 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 541/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
9. मु0अ0सं0 577/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद
10. मु0अ0स0 664/23 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
11. मु0अ0स0 656/23 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
12. मु0अ0सं0 658/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
13. मु0अ0स0 673/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुलः-
1.मु0अ0स0 656/23 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 658/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 673/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गौतमः-
1.मु0अ0स0 656/23 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 658/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 673/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1. 14 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद ।
2. अभियुक्त शहबाज के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.प्रभारी सर्विलांस अनुज कुमार राणा फिरोजाबाद ।
3.प्रभारी एसओजी अनूप कुमार भारतीय फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्यामप्रकाश थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0737 राजकुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 545 प्रहलाद सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7. कानि0 1330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी/सर्विलांस टीमः- है0का0 प्रशान्त, है0का0 अमित, है0का0 करन, है0का0 सुशील, है0का0 हरवीर,है0का0 प्रवीन,का0
उग्रसेन, का0 जयप्रकाश,है0का0 रमाकान्त,का0 सन्दीप, है0का0 जयनारायण । 👇👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार