सिलिंडर बदलते समय लगी आग, तीन झुलसे
फ़िरोज़ाबाद थानां शिकोहाबाद। आवास विकास में रसोई में सिलिंडर बदलते समय आग लग गई। जिससे तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। बड़ी मुस्किल से सिलिंडर की आग बुझाई। जिसके बाद झुलसे हुए तीनों लोगों को मोहल्ले के लोग आटो से लेकर अस्पताल आए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को रफर कर दिया।
आवास विकास में
शिल्पी सिंह चोहान का मकान है। इसमें राकेश जैन किराए पर कमरा ले कर परिवार के साथ रह रहे है। उनकी रसोई में सिलिंडर खाली हो गया था। इस पर उनका बेटा सायं साढ़े चार बजे राकेश जैन का बेटा सुनील सिलिंडर बादल रहा था। ऐसी दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गयी । इस घटना में राकेश जैन की 70 वर्षीय पत्नी अनीता जैन, बेटा सुनील जैन, वही अपनी ससुराल से घर आई बहन पायल मिश्रा भी झुलस गयी। हादसे में भाई बहिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे फिरोजाबाद रेफर कर दिया।
एंबुलेंस नहीं पहुंची, लोगों में रोष।
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल तक लाने के लिए लोगों ने कई बार ,108 पर फोन किया, लेकिन नहीं लगा। काफी देर बाद फोन लग भी गया तो समय से नहीं पहुंची। जिसके बाद आटो से लेकर अस्पताल आए। पीड़ित परिवार काफी गरीब है। उनके पास फिरोजाबाद जाने को किराए के भी पैसे नहीं थे। इस पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने पांच हजार रुपए देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए भेजा। कोतवाल के इस नेक कार्य की सभी ने सराहना की।