फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सेंदलपुर के निकट DCM केंटर वाहन ने बाइक सवार तीन लोगो को कुचला, दो की मौत, एक किशोर गंभीर घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -गांव सेंदलपुर के निकट हाइवे पर तेज रफ़्तार के चलते, बड़ा हादसा हुआ है, घटना देररात करीव 11 बजे की बताई जा रही है,बेकाबू DCM केंटर वाहन बाइक सवार तीन लोगो को कुचल दिया, जिसमे तारा चंद्र ओर विमल नामक दो लोगो की मौत हुयी है जबकि अंकुश नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है मोके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर घायल किशोर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है
About Author
Post Views: 241