थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा NBW में वांछित चल रहे 03 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार वाँछित अभियुक्तगण/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मा0 न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू वारण्ट के 03 वांछित अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1.सोवरन सिंह पुत्र सीपी सिंह उर्फ छत्रपाल सिंह निवासी नगला वंशी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
2.नाथूराम पुत्र कुँवरपाल निवासी नगला नगला वंशी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
3. छोटेलाल पुत्र नरायन सिंह निवासी बछगाँव थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री भानुप्रताप सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री रविन्द्र सारस्वत थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 69 सुरेश चन्द्र थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 720 सुनील कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 770 विनोद सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।