थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस मय बारमदगी सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद , क्षेत्राधिकारी टूण्डला के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक टूण्डला के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैंकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तहसील टूण्डला से एटा की तरफ 100 मीटर आगे सड़क से 02 शातिर अभियुक्ततों 1.आर्यन उर्फ भोलू पुत्र बलवीर सिंह 2. सोनू पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ततों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर हुए । गिरफ्तार अभियुक्ततों के विरूद्ध थाना टूण्डला पर अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.आर्यन उर्फ भोलू पुत्र बलवीर सिंह निवासी गाँव नगला तुलसी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी सुरेरा थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आर्यन उर्फ भोलू –
1. मु0अ0स0 933/2023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट ।
बरामदगी का विवरण-
1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3.एच0सी0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. एचसी 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 299 मोहन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।