*चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोरो को मय चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण ।*
दिनाँक 18.11.23 को वादी अमित माथुर पुत्र श्री लाल बिहारी नि0 आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद द्वारा ऑटो चोरी के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 930/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी थी ।
थाना शिकोहाबाद गठित टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु लगातार संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चैकिंग की जा रही थी । दिनांक 19.11.2023 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र उर्फ फौजी पुत्र तिलक सिंह उर्फ फौजी निवासी नगला कुँवर प्रसाद एटा रोड कस्वा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद 2. विमलेश पुत्र तुलसीराम संखवार निवासी ग्राम इन्दुमई थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को मण्डी के सामने से मय चोरी के टेम्पू न0 U.P 83 BT 9667 के साथ समय 11.00 बजे , गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो से बरामद टैम्पू के बारे मे पूछा तो दोनो ने बताया कि यह टैम्पू हम दोनो ने मिलकर दिनाँक 17/11/2023 को एटा चौराहा महावीर जैन बीज भण्डार के सामने से चोरी किया था। अतः अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. जितेन्द्र उर्फ फौजी पुत्र तिलक सिंह उर्फ फौजी निवासी नगला कुँवर प्रसाद एटा रोड कस्वा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. विमलेश पुत्र तुलसीराम संखवार निवासी ग्राम इन्दुमई थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
• बरामदगी का विवरण –
1.एक अदद टैम्पू चैसिस न0 MD2AZ7AY3KWC63236 व इन्जन नम्बर AZYWKC70192
• आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
मु0अ0स0 930/23 धारा 379/411/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. का0 1300 अमित कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. एचजी 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद