थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिंकू को चोरी के 03 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 19.11.2023 को थाना दक्षिण फि0बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू पुत्र निर्मल सिंह निवासी कन्हैया नगर पैमेश्वर गेट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को मालगोदाम के पास से मय 03 अदद मोबाइल चोरी के गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0- 744/23 धारा धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. टिंकू पुत्र निर्मल सिंह निवासी कन्हैया नगर पैमेश्वर गेट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1-03 चोरी के मोबाइल
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-744/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद
2-मु0अ0सं0-421/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3-मु0अ0सं0- 256/19 धारा 401/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री विकल सिंह ढाका
3. का0 952 रामजीलाल
4. का0 1069 पवन चपराना