चुनावी रंजिश को लेकर महिला की गोली मारकर की हत्या,
एंकर -यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव लखनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो में हुयी गोली बारी की घटना,जिसमे एक महिला की गोली मारकर की हत्या, पुलिस मामले की जाँच में जुटी, पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में,
वीओ -फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव लखनपुर में गोलिबारी की घटना सनसनी फेल गयी,इस दौरान गीता देवी नामक महिला के गोली लगने से मौत हुयी है, मृतक के परिजनों की माने तो गांव के मोहित ओर उसके साथियो ने घर पर पथराव करते हुयी गोली बारी कर दी, जिससे छत पर खड़ी महिला गीता देवी के गोली लग गयी जिससे मौत हो गयी,घटना की प्रष्टभूमि में प्रधानी के चुनाव की रंजिश बताई जा रही है,वही मोके पर पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में ले लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 246