उधारी के 200 रुपए नहीं दिए तो कर्जदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या।
थाना उत्तर क्षेत्र के गांव नगला पानसाय रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने पहचान के युवक कमलेश 200 रुपए उधार लिए थे जिससे कमलेश कई बार भूपेंद्र से मांग चुका था लेकिन वह उसके 200 नहीं दे रहा था और उसने कमलेश के साथ गाली गलौज कर दी और उसके परिवार वालो को भी गाली दी और कह दिया कि तुझ पर रुपए लिए जाए तो ले ले कमलेश ने इसी बेज्जती का बदला लेने के लिए अपने 6 दोस्तो के साथ मिलकर भूपेंद्र की हत्या की योजना बनाई और दावत खाने के बहाने भूपेंद्र को उसके घर से बुला लिया औ उसे शराब पिलाकर थाना रामगढ़ क्षेत्र मैं सुनसान पड़े इलाके में आंगोछे से भूपेंद्र का गला घोट कर उसकी हत्या करके उसके शव को 9.11.23 को झाड़ियां के पीछे फेंक दिया जब एसएसपी ने हत्या के खुलासे के लिए इसमें तीन टीम गठित की और हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए टीम ने काम करना शुरू किया तो भूपेंद्र के दोस्तों से पूछताछ की गई और पुलिस ने तीन हत्यारोपी,दीवान सिंह,विजय और मनोज को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पूरी घटना को बताया कि किस तरह उन्होंने भूपेंद्र की हत्या की वहीं इसमें मुख्य आरोपी कमलेश और उसके दो दोस्त अवधेश,रघुराज अभी भी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।