दिनांक 14.11.2023 को नेपाल देश निवासी सोम बहादुर गोले (उम्र 34 वर्ष) पुत्र चंद्र बहादुर गोले निवासी सिकोरा जनपद मकवानपुर नेपाल, आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 73 कि0मी0 पर कौशांबी गाजियाबाद से गोरखपुर जाने वाली रोडवेज बस से लघुशंका के लिए उतरे थे । जहाँ से गुम हो गए । उक्त सम्बन्ध में गुमशुदा के साथी द्वारा थाना सिरसागंज पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी । थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर त्रिनेत्र एप की मदद से हाइवे के सीसीटीवी कैमरे तथा आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गुमशुदा सोम बहादुर उपरोक्त को मात्र 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामदगी की गयी । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
About Author
Post Views: 176