फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला सिंघि क्षेत्र के गांव लांघी खुर्द में जमीनी विवाद में चलते हुआ ख़ूनी संघर्ष,तीन लोग घायल,एक ब्यक्ति के लगी गोली, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -शाम करीब साढ़े 5 बजे गांव लाघी खुर्द जमीनी विवाद के चलते लाठी डंडे ओर गोलिबारी की घटना हुयी है, ख़ूनी सघर्ष में परिबार के तीन लोग घायल हुए है,दिनेश नामक ब्यक्ति की माने तो जमीनी विवाद में नामजद लोगो गोली मारकर घायल किया है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,दिनेश नामक ब्यक्ति आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, घटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है
About Author
Post Views: 197