एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त रंजीत को चोरी के मोबाइल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
अभियुक्त को 12 घण्टे के अन्दर ही चोरी के मोबाइल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.11.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखविर खास की सूचना पर थाना हाजा पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 732/23 धारा 379 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के अभियुक्त रंजीत पुत्र जयवीर सिह निवासी ग्राम नगला ख्यालीराम झपारा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष को रामा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से चोरी का 1 अदद मोबाइल रेडमी नाइन रंग नीला IMEI नं0– 862968059685078 IMEI -2 862968059685086 बरामद हुया है। उक्त मुकदमे मे धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रंजीत पुत्र जयवीर सिह निवासी ग्राम नगला ख्यालीराम झपारा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. मोबाइल रेडमी नाइन रंग नीला IMEI नं0– 862968059685078 IMEI -2 862968059685086
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 500/16 धारा 379 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 662/15 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा ।
3.मु0अ0सं0 352/16 धारा 379/411 भादवि0 थाना जगदीशपुरा आगरा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अमर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 443 महेन्द्र सिह थाना जसराना फिरोजाबाद।
4. है0का0 522 सत्यप्रकाश थाना जसराना फिरोजाबाद।