त्यौहारों के दृष्टिगत चोरी व लूट की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा एक शातिर लूटेरे/ चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल , 01 किले 100 ग्राम अवैध चरस,01 पीली धातु सोने की चैन बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।

 शातिर लूटेरे/ चोर द्वारा जनपद फिरोजाबाद के आसपास के जिले एटा ,मैनपुरी , इटावा , फरूर्खाबाद, मे पूर्व मे कई लूट/चोरी की घटनाओ को दिया अन्जाम ।

 अभियुक्त पर भिन्न-भिन्न जनपदों में लूट / चोरी आदि के 30 मुकदमें है दर्ज ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 12.11.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवा उर्फ कचरा पुत्र सुशील गिहार नि0 गिहार कालोनी भोगाँव थाना भोँगाव जनपद मैनपुरी उम्र करीब- 32 वर्ष को तहसील तिराहा के पास खाली पडे खण्डहर से समय करीब 22.20 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 1.100 किलोग्राम चरस व चोरी की मो0सा0नं0- HR 26 FD 4726 स्पेलंडर प्लस व एक पीली धातु (सोने) की चैन बरामद की गयी । पीली धातु (सोने) की टूटी हुयी चैन के बारे मे पूछा तो अभियुक्त शिवा ने बताया कि यह चैन मैने करीव एक माह पहले मैनपुरी शहर मे से एक महिला से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी मे मु0अ0स0 723/3 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है व मुझसे बरामद मोटर साईकिल जो मैने गुडगांव से चुराई थी जिसके सम्बन्ध मे चोरी का मुकदमा राज्य हरियाणा मे पंजीकृत है । अतः गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुछताछ विवरण अभियुक्त ……. शिवा उर्फ कचरा पुत्र सुशील गिहार नि0 गिहार कालोनी भोगाँव थाना भोँगाव जनपद मैनपुरी उम्र करीब- 32 वर्ष ने पूछने पर बताया कि साहव आपके द्वारा जो मोटर साईकिल न0 HR 26 FD 4726 स्पलेडर प्लस मुझसे बरामद की गयी है वह मैने गुडगाँव हरियाणा से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध मे राज्य हरियाणा मे मुकदमा पंजीकृत है तथा इस गाडी का इस्तेमाल मे चरस वेचने मे करता हूँ व पीली धातु (सोने) की टूटी हुयी चैन मैने करीव एक माह पहले मैनपुरी शहर मे से एक महिला से चोरी की थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी मे मु0अ0स0 723/3 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त ….
1-शिवा उर्फ कचरा पुत्र सुशील गिहार नि0 गिहार कालोनी भोगाँव थाना भोँगाव जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरण – 1-1.100 किलोग्राम चरस । 2-चोरी की मो0सा0नं0- HR 26 FD 4726 स्पेलंडर प्लस 3-एक पीली धातु(सोने ) की चैन ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवा उर्फ कचरा-
मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
004/2021 392/411 भादवि फिरोजाबाद नोर्थ फिरोजाबाद
170/2019 3/25 आर्म्स एक्ट करहल मैनपुरी
127/2022 379/411 भादवि किशनी मैनपुरी
448/2018 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली मैनपुरी
184/2021 379 भादवि बेवर मैनपुरी
95/2019 147, 148, 149, 307, 323, 452 भादवि भौगांव मैनपुरी
177/2022 3/25 आर्म्स एक्ट भौगांव मैनपुरी
244/2021 3/25 आर्म्स एक्ट भौगांव मैनपुरी
305/2019 392 भादवि भौगांव मैनपुरी
434/2021 60 आबकारी एक्ट भौगांव मैनपुरी
506 /2022 60 आबकारी एक्ट भौगांव मैनपुरी
723/23 379 भादवि कोतवाली मैनपुरी
914/23 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 411/414/420 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
554/17 379/411 भादवि कोतवाली मैनपुरी
40/17 392/411 भादवि नया गाँव एटा
119/17 2/3 गैगस्टर एक्ट नया गाँव एटा
83/17 392 भादवि पटियाली एटा
153/17 379/411 भादवि नवाबगंज फर्रुखाबाद
34/2017 394/412 भादवि नवाबगंज फर्रुखाबाद
72/17 392/411 भादवि नवाबगंज फर्रुखाबाद
440/22 379/411 भादवि फर्रुखाबाद
497/22 3/25 आर्म्स एक्ट व 307/504/506 भादवि मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
45/17 392/411 भादवि मेरापुर फतेहगढ
282/17 307/394भादवि मेरापुर फतेहगढ
167/17 392/411 मौहम्मदाबाद फरूर्खाबाद
180/17 392/411 भादवि मौहम्मदाबाद फरूर्खाबाद
207/17 307 भादवि मौहम्म्दाबाद फरूर्खाबाद
209/17 25/27 आर्म्स एक्ट मौहम्मदाबाद फरूर्खाबाद
331/17 3(1) गुण्डा अधि0 मौहम्मदाबाद फरूर्खाबाद
337/16 394/411 भादवि मौहम्मदाबाद फरूर्खाबाद

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद
2-उ0नि0 अशेष कुमार 3-उ0नि0 मनोज पौनिया 4-है0का0 1047 शिवशंकर 5- का0 262 रवीश कुमार
6-हौ0गा0 कोशल किशोर

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh