शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल नारी शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला हेल्पलाइन नम्बरों तथा साईबर अपराधों के प्रति किया जा रहा है जागरुक ।
🟣 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर जनपद की समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव में महिला जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका विधिक निस्तारण किया जा रहा है ।
🔴 थाना पुलिस एवं एन्टी रोमियों पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जनपद में मिशन शक्ति फेज-04 के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं / बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा लगातार किया जा रहा जागरुक ।
🟢अभियान के प्रचार-प्रसार के क्रम में जनपद की महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व महिला सम्बन्धी जानकारियाँ उन्हें जागरुक किया जा रहा है ।
🔵 प्रदेश स्तर पर महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।
आज दिनांक 09-11-2023 को जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस/शक्ति दीदी, महिला हेल्प डेस्क सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों/दुर्गा पूजा पण्डालों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांव/कस्बा में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सुना जा रहा है । प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।