एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान महिला संम्बन्धी अपराध के वांछित अभियुक्त विनोद कुमार को गिरफ्तार किया ।
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को घटना के 16 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा महोदय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत व श्री आशीष तिवारी, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद महोदय द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री अनिवेश कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में उक्त आपरेशन के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 08.11.23 को असन चौराहे के थोडा पहले सडक के किनारे थाना क्षेत्र नारखी से अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम गढी पुरानी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को समय करीब 07:10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना हाजा के सम्बन्धित मु0अ0सं0 515/2023 धारा 452/376 भादवि का वांछित अपराधी है । अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विनोद कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम गढी पुरानी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 515/2023 धारा 452/376 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 श्री जुगेन्द्र उपाध्याय
3. है0का0 397 रामकुमार 4. का0 394 अंकित मलिक 5. का0 714 नितिन कुमार