अपडेट दिनांक 08-11-2023 जनपद मथुरा/फिरोजाबाद एसओजी/ सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही ।
थाना वृन्दावन पुलिस, स्वाट टीम मथुरा, एसओजी टीम फिरोजाबाद व सर्विलांस टीम फिरोजाबाद की संयुक्त कार्यवाही में पानीगाँव खादर में डकैती कर हत्या की योजना बनाते समय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल व 11 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, अवैध शस्त्र मय कारतूस व अन्य सामान बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.11.2023 को थाना वृन्दावन पुलिस, स्वाट टीम मथुरा, एसओजी टीम फिरोजाबाद व सर्विलांस टीम फिरोजाबाद की संयुक्त कार्यवाही में पानीगाँव खादर में डकैती कर हत्या की योजना बनाते समय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल व 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । बदमाशों के कब्जे से 03 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद पौनिया .315 बोर, 11 अदद खोखा व 07 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस .9 एमएम, 01 अदद छुरा, 10 अदद छोटी टार्च, 03 रस्सी के टुकडे, 02 अदद शब्बल लोहा, 05 क्वार्टर खुले, एक कार हुण्डई आई-10 बरामद किया गया । घायल 04 बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध विधि अपेक्षित कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि पानीगाँव में स्थित आश्रम किशोरी कुन्ज आश्रम के महंत कौशल किशोर तिवारी तथा उनके पुत्र केशव राज के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है । केशव राज वर्तमान समय में जिला कारागार सीवान बिहार में हत्या के मामले में निरुद्ध है तथा दिनांक 06.11.2023 को किसी अन्य मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा के न्यायालय में तलब था। बिहार पुलिस लेकर आयी थी वहाँ पर उसके द्वारा पकडे गये साथियों को बुलाया गया तथा आश्रम में डकैती डालने व अपने पिता कौशल किशोर तिवारी की हत्या करने की योजना बनाई गयी।
घायल/गिरफ्तार बदमाशों के नाम पता–
1. आदित्य कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय निवासी खलवां थाना नौतन जिला सीवान बिहार
2. अनिश कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय निवासी उपरोक्त
3. रिकेश कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी उपरोक्त
4. प्रवीन कुमार यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवाली नारायणपुर पोस्ट शाहपुर थाना नौतन जिला सीवान
बिहार
5. मोहन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. सोनू पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी सुशामई थाना हसायन सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
7. कादीर सलमानी पुत्र ग्यासुद्दीन सलमानी निवासी तीसफुटा रोड चाँद मस्जिद के पास अशोक बिहार
कालोनी थाना लोनी गाजियाबाद
8. राज सिकरवार पुत्र हमवीर सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (घायल)
9. टीटू उर्फ सुरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपालगढी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (घायल)
10. अजय पुत्र रविन्द्र निवासी नगला जाट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद (घायल)
11. बन्टी उर्फ विपिन कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी नगला हंसी थाना राया मथुरा (घायल)
बरामदगी का विवरण–
1- 03 अदद देशी तमंचा .315 बोर
2- 01 अदद पौनिया .315 बोर
3- 11 अदद खोखा व 07 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4- 02 अदद खोखा कारतूस .9 एमएम,
5- 01 अदद छुरा,
6- 10 अदद छोटी टार्च,
7- 03 रस्सी के टुकडे,
8- 02 अदद शब्बल लोहा,
9- 05 क्वार्टर खुले,
10- एक कार हुण्डई आई-10
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1. श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा मय टीम
2. उ0नि0 श्री अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम मथुरा मय टीम
3. उ0नि0 श्री अनूप कुमार भारती प्रभारी एसओजी टीम फिरोजाबाद मय टीम
4. उ0नि0 श्री गौरव शर्मा प्रभारी सर्विलांस टीम फिरोजाबाद मय टीम
5. उ0नि0 श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी केशव धाम थाना वृन्दावन मथुरा
6. उ0नि0 श्री दीपक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी मथुरा दरवाजा थाना वृन्दावन मथुरा
7. उ0नि0 श्री रोहित कुमार चौकी प्रभारी अद्धा थाना वृन्दावन मथुरा
8. उ0नि0 श्री ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी देवरहा बाबा घाट थाना वृन्दावन मथुरा
9. उ0नि0 श्री कपिल नागर थाना वृन्दावन मथुरा
10.है0का0 1095 हरिजेंद्र सिंह स्वाट टीम मथुरा
11.है0का0 398 अखिल कुमार स्वाट टीम मथुरा
12.का0 3066 प्रीत कुमार स्वाट टीम मथुरा
13.का0 3067 राहुल बालियान स्वाट टीम मथुरा
14.का0 2952 योगेश कुमार स्वाट टीम मथुरा
15.का0 64 आशुतोष स्वाट टीम मथुरा
16.आरक्षी चालक सुदेश कुमार स्वाट टीम मथुरा
17.है0का0 638 रमाकांत एसओजी फिरोजाबाद ।
18.है0का0 1059 देवेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल फिरोजाबाद ।
19-है0का0 380 हरवीर एसओजी फिरोजाबाद ।
20.का0 920 संदीप कुमार एसओजी फिरोजाबाद ।
21.है0का0 प्रवीण कुमार सर्विलांस सेल फिरोजाबाद ।
👇