एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तो को अवैध असलाह और चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल निर्देशन में दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति दिनाँक 07.11.2023 को थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. ध्रुव कुमार पुत्र स्व रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को मय 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. सन्त कुमार पुत्र स्व0 राधे लाल निवासी ग्राम कुन्दन की ठार (मुबारिकपुर) थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 58 वर्ष को मय एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0 UP83 AR 5883 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी, गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी, 411/420 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण ध्रुव कुमार व सन्त कुमार उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. ध्रुव कुमार पुत्र स्व रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद
2. सन्त कुमार पुत्र स्व0 राधे लाल निवासी ग्राम कुन्दन की ठार (मुबारिकपुर) थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
–
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
A. ध्रुव कुमार पुत्र स्व रामखिलाडी निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष
1. मु0अ0सं0 320/2010 धारा 302, 302, 364, 364 भादवि थाना नसीरपुर ।
2. मु0अ0सं0 248/2011 धारा 307, 329, 504, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
3. मु0अ0सं0 152/2013 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 364, 504, 506 भादवि ।
4. मु0अ0सं0 010/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
5. मु0अ0सं0 147/2015 धारा 307 भादवि थाना नसीरपुर ।
6. मु0अ0सं0 184/2017 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
7. मु0अ0सं0 018/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
8. मु0अ0सं0 094/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
9. मु0अ0सं0 208/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 336, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
10. मु0अ0सं0 30/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नसीरपुर ।
11. मु0अ0सं0 201/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि ।
12. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नसीरपुर ।
B. सन्त कुमार पुत्र स्व0 राधे लाल निवासी ग्राम कुन्दन की ठार (मुबारिकपुर) थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 58 वर्ष
1. मु0अ0सं0 140/2016 धारा 323, 342, 384, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
2. मु0अ0सं0 131/2019 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
3. मु0अ0सं0 109/2019 धारा 323, 324, 325, 504, 506 भादवि थाना नसीरपुर ।
4. मु0अ0सं0 201/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि ।
5. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नसीरपुर ।
बरामदगी – 1. अभियुक्त ध्रुव पुत्र रामखिलाड़ी उपरोक्त से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद ।
2. अभियुक्त सन्त कुमार पुत्र राधेलाल उपरोक्त से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट सहित) हीरो स्प्लेण्डर प्लस UP83 AR 5883, चैचिस नम्बर MBLHAR084JHD03363 व इंजन नम्बर HA10AGJHDA2964 बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 रणजीत सिंह
2. का0 1055 नितिन कुमार 3-का0 187 मोहन सिंह